सार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कैंपेन के आखिरी समय चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में रोड शो शुरू हो चुका है। यह रोड दो दिन तक चलेगा। पहला दिन का रोड करीब 26 किलोमीटर लंबा है।
बेंगलुरु. कर्नाटक की जनता नई सरकार चुनने के लिए 10 मई को मतदान करेगी। प्रचार-पसार का आखिरी समय चल रहा है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो शरु हो चुका है। इस शो की शुरूआत पीएम मोदी ने बेंगलुरु के जयनगर 4 ब्लॉक के श्री गुरुरायारा मठ के सामने मंत्रालय के सुभुदेंद्र तीर्थ स्वामीजी से आशीर्वाद लेकर किया।
बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किलोमीटर रोड शो...
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक चुनाव को लेकर यह रोड शो दिन तक चलेगा। आज का रोड शो 26 किलोमीटर लंबा है जो दक्षिणी बेंगलुरु के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक के बीच रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी जीप में सवार हैं और सड़क के दोनों तरफ खड़ी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी का जनत फूलों बरसा कर स्वागत कर रही है।
पीएम मोदी के रोड शो में बजरंग बली के भेष पहुंचा शख्स
बता दें कि बेंगलुरु में चल रहा पीएम मोदी का यह रोड शो 8 विधानसभा सीटों को कवर करेगा। इस रोड शो में कुछ लोग बजरंग बली के भेष में पहुंचे हैं। वहीं जिस रास्ते से प्रधानमंत्री का रोड शो निकल रहा है उस सड़क पर दोनों तरफ भारी संख्या में लोग कतार लगाकर खड़े हुए हैं। जहां हर तरफ से मोदी-मोदी नारे लगाकर फूल बरसा रहे हैं।
पीएम मोदी बेंगलुरु में बिताएंगे रात
26 किलोमीटर इस लंबे रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली रैली तीन बजे बादामी इलाके में होगी। वहीं दूसरी जनसभा दो घंटे बाद 5 बजे हावेरी में होगी। इसके बाद कल फिर रविवा सुबह फिर बेंगलुरु में लंबा रोश निकलेगा। पीएम मोदी आज रात बेंगलुरू में ही विश्राम करेंगे। पीएम राजभवन में ठहरेंगे।