Breaking Controversy: क्या कर्नाटक के वरिष्ठ विधायक आर.वी. देशपांडे का महिला पत्रकार से अस्पताल के सवाल पर दिया गया “डिलीवरी” वाला बयान महज मजाक था या महिलाओं की गरिमा पर सीधा प्रहार? सोशल मीडिया पर गुस्सा, माफी की मांग तेज़! जानें पूरा प्रकरण…
Karnataka MLA R.V. Deshpande Controversial Statement: कर्नाटक की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हलियाल के विधायक आर.वी. देशपांडे का एक बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। जोइदा तालुका में अस्पताल न होने की गंभीर समस्या पर एक महिला पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए देशपांडे ने मुस्कुराते हुए कहा, “आपकी डिलीवरी हो जाने दीजिए। जब आप डिलीवरी करेंगी, तब हम आपको दे देंगे।” इस कथित मजाक को कई लोगों ने महिलाओं की गरिमा पर प्रहार और पत्रकारिता पेशे का अपमान करार दिया है।
क्या बयान मात्र मजाक था या सत्ता का अहंकार?
देशपांडे का यह बयान एक प्रेस वार्ता के दौरान आया, जहां पत्रकारों ने जोइदा तालुका के स्वास्थ्य ढांचे की बदहाल स्थिति पर सवाल किया था। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल न होना एक बड़ी समस्या है। ऐसे गंभीर मुद्दे पर विधायक का यह जवाब विपक्षी दलों, मीडिया संगठनों और महिला अधिकार समूहों को नाराज़ कर गया।
सोशल मीडिया पर बढ़ा गुस्सा, विपक्ष की मांग-माफी जरूरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह बयान वायरल होते ही भाजपा और जेडी(एस) ने आर.वी. देशपांडे से औपचारिक माफी की मांग की। महिला अधिकार संगठनों ने कहा कि यह बयान सत्ता के नशे और लैंगिक भेदभाव को दर्शाता है। एक कार्यकर्ता ने कहा, “क्या किसी पुरुष पत्रकार को ऐसा जवाब मिलता? यह महिलाओं के प्रति समाज की सोच को उजागर करता है।”
मीडिया संगठनों का अल्टीमेटम: सामूहिक विरोध की तैयारी
पत्रकारिता संगठनों ने इस टिप्पणी को बेहद अपमानजनक बताते हुए कहा कि अगर देशपांडे जल्द माफी नहीं मांगते, तो वे सामूहिक विरोध करेंगे। एक मीडिया यूनियन ने बयान जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक पदों पर बैठे नेताओं को संवेदनशीलता और गरिमा का उदाहरण बनना चाहिए।
क्या होगा कांग्रेस नेता का अगला कदम?
देशपांडे ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अगर कांग्रेस विधायक ने जल्द ही सफाई या माफी नहीं दी, तो यह विवाद पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। यह प्रकरण न केवल एक बयान का मामला है बल्कि यह सवाल खड़ा करता है कि क्या राजनीति में नेताओं की भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है?
