सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों को लेकर ऐसे वीडियो आते हैं, जिसे देखकर रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक का देखने को मिला, जब एक आदमी स्कूटी में कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीट रहा था।

Karnataka News: कर्नाटक (Karnataka) के उडुपि (Udupi) जिले के शिरवा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स बड़ी ही बेरहमी से स्कूटी के पीछे कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटते (Dog Dragging Video) हुए ले जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति कुत्ते को करीब 6 किमी से ज्यादा दूर ले गया। उसने कुत्ते को तब तक घसीटा, जब तक बेजुबान की मौत नहीं हो गई। घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानवर पर क्रूरता का यह वीडियो देखकर यूजर काफी आक्रोश में हैं। इस संबंध में जानवरों के लिए काम करने वाली एक संगठन के सदस्य मंजुला करकेरा ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Scroll to load tweet…

पुलिस ने की Viral Video की पुष्टि : मामले की जांच कर रहे शिरवा PSI ने कहा- "मल्लार के एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को चेन से बांधकर स्कूटी के पीछे घसीटा। उसे शिरवा की ओर घसीटते हुए काफी दूर ले गया। कुछ लोगों ने इस घटना को रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी की पहचान कोम्बुगुड्डे के अब्दुल खादर के रूप में हुई। उसे बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते भी देखा गया। आरोपी ने इतनी बेरहमी के साथ बेजुबान जानवर को क्यों टॉर्चर किया, इसके लिए हम जांच पड़ताल कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: Live परफॉर्मेंस के दौरान डांसर ने काटा मुर्गी का सिर, PETA के पास पहुंच गया Viral VIDEO