- Home
- States
- Other State News
- कोलकाता में आग की दर्दनाक तस्वीरें: देखिए कैसे होटल के अंदर जिंदा जल गए 14 लोग
कोलकाता में आग की दर्दनाक तस्वीरें: देखिए कैसे होटल के अंदर जिंदा जल गए 14 लोग
Kolkata breaking news : कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को निकाल रही है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

कोलकाता से सुबह-सुबह दुखद खबर
कोलकाता से सुबह-सुबह दुखद खबर सामने आई है। यहां फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में भीषण आग लग गई। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अभी होटल के अंदर कुछ लोग और फंसे हैं, जिन्हें रेस्क्यू टीम बाहर निकाल रही है।
आग गलते ही खिड़िकयों और छत से कूदे लोग
मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि आग इतनी भयानक था कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके के बाद होटल में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए कई लोग छत और खिड़कियों से कूद गए।
आग की वजज अभी पता नहीं
वहीं हादसे की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और फायर ब्रिगेट टीम पहुंच चुकी है। टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए राहत और बचाव कार्य कर रही है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या रही।
भीषण आग को बुझा रही रेस्क्यू टीम
तस्वीर में आप देख सकते हैं होटल में लगी भीषण आग को रेस्क्यू टीम खिड़कियों से अंदर घुसकर आग पर काबू पाते हुए।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

