सार
मेहसाणा में हुई एक शादी का नजारा ही अलग था। शादी की रस्मों के दौरान बारातियों और रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बरसात की गयी। उसे बटोरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हुई।
मेहसाणा। पिछले दिनों गुजरात में हो रही शादियों में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मेहसाणा में हुई एक शादी का नजारा ही अलग था। शादी की रस्मों के दौरान बारातियों और रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बरसात की गयी। उसे बटोरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। शादी में नोटों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व सरपंच के भतीजे की थी शादी
जिले के अगोला गांव के पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भतीजे की शादी थी। शादी की खुशी में बारातियों और रिश्तेदारों ने छतों पर खड़े होकर नोट हवा में उड़ाने शुरु कर दिए। तस्वीर में देखा भी जा सकता है कि छत पर खड़े लोग नोट हवा में उड़ा रहे हैं। उन नोटों को बटोरने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गयी।
दस रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट उड़ाए
यह शादी करीमभाई के भाई रसूलभाई के बेटे रज्जाक की थी। शादी की रस्मों के दौरान गांव में ही जूलुस निकाला गया। यह उसी समय का वाकया है। जब करीमभाई अपने परिजनों के साथ छत पर पहुंच गए और नोटों की बरसात शुरु कर दी। हवा में उड़ाए जा रहे नोट दस रुपये से लेकर 500 रुपये तक के थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखो रुपये के नोट हवा में उड़ाए गए। यह शादी 16 फरवरी को थी।
यह शादी भी रही चर्चा में
हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की जुगत में नये-नये तरीके अपनाता है। डेस्टिनेशन वेडिंग का भी चलन चल पड़ा है। इसके पहले राजकोट में राजपूत समाज की मैरिज में ससुराल वाले दुल्हन को लेने के लिए हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। इसके लिए प्रशासन से विशेष अनुमति भी लेनी पड़ी थी। उस विवाह की भी प्रदेश में काफी चर्चा थी।