सार
इस वक्त पूरे देश-दुनिया में Microsoft क्लाउड सर्विस बंद होने की वजह से परेशानी का सामना कर रहा है। इसका असर न सिर्फ बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रहा है, बल्कि एयरलाइंस कंपनी को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Microsoft Windows Outage: दुनियाभर में Microsoft क्लाउड सर्विस बंद हो गई है। इसके वजह से बैंकिंग और फ्लाइट्स से जुड़े मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बेंगलुरु एयरपोर्ट के Terminal 1 और Terminal 2 की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सभी प्रमुख एयरलाइनों के चेक-इन काउंटरों के सामने लंबी लाइनें देखी जा रही है। बता दें कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से एयरपोर्ट पर सिस्टम चेक-इन में दिक्कत आ रही है। इसमें देश की कुछ एयरलाइंस कंपनी शामिल है, जैसे इंडिगो, एयर अकासा और स्पाइस जेट। ऐसी स्थिति में ये सारी एयरलाइंस कंपनी मैन्युअल रूप से बोर्डिंग पास जारी करना शुरू कर दिया है।
फ्लाइट के चेक-इन सिस्टम में होने वाले प्रोब्लम को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं। इसमें एक यूजर ने इंडिगो एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा- "मैं बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हूं। मुझे वेब चेक इन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कियोस्क काम नहीं कर रहे हैं। मैं हैदराबाद जाने वाले चेक इन लाइन में खड़ा हूं। ये लाइन इतनी बड़ी होते जा रही है कि ये हैदराबाद तक पहुंच जाएगी।" सुहासा नाम के एक अन्य यूजर ने एक्स प लिखा- “बेंगलुरु हवाई अड्डे पर @IndiGo6E का सर्वर डाउन है। कतार बढ़ती जा रही हैं।”
Microsoft 365 आउटेज को लेकर एयरलाइनों ने दिया बयान
Microsoft 365 आउटेज के कारण प्रभावित होने वाली सभी एयरलाइनों ने स्पष्ट किया कि सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं। एक्स पोस्ट पर इंडिगो ने कहा-"हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जो अन्य कंपनियों को भी प्रभावित कर रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास मिलने में हो रही देरी से कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।" दुनिया भर में विंडोज 10 यूजर को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा, जो कथित तौर पर एक नया क्राउडस्ट्राइक अपडेट है। इसके कारण PC रिकवरी स्क्रीन पर नीले रंग के साथ Error शो कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने स्क्रीन की तस्वीरों को पोस्ट किया है।
ये भी पढ़ें: हैंड रिटेन बोर्डिंग पास दे रहा इंडिगो फ्लाइट, देखें वायरल पोस्ट