केरल के तिरुवनंतपुरम में बिजली का झटका लगने से अचेत हुए दो बंदरों को वन संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं उदया और सचित्रा ने सीपीआर देकर बचाया। करंट लगने से एक बंदर गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन दोनों को समय पर जीवनदान मिल गया।
तिरुवनंतपुरम। केरल में बिजली के झटकों से अचेत हुए दो बंदरों को वन संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं ने नई जिंदगी दी। तिरुवनंतपुरम के विथुरा कल्लार में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे बिजली के तार से दो बंदरों को जोरदार झटका लगा। करंट के तेज झटके से एक बंदर नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई। पास ही काम कर रहे वन संरक्षण समिति के कार्यकर्ता उदया और सचित्रा ने दोनों बंदरों को अचेत अवस्था में उठाया और सीपीआर दी, जिसके बाद दोनों को नया जीवनदान मिला।
