सार

ए​क पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसे देखकर पिता का कलेजा कांप उठा। मैसेज के साथ बेटी की अश्लील तस्वीर देखी तो पिता के होश उड़ गए। साथ में यह भी लिखा था कि यदि 3500 रुपए नहीं दिया तो बेटी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी।

नई दिल्ली। ए​क पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसे देखकर पिता का कलेजा कांप उठा। मैसेज के साथ बेटी की अश्लील तस्वीर देखी तो पिता के होश उड़ गए। साथ में यह भी लिखा था कि यदि 3500 रुपए नहीं दिया तो बेटी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। यह धमकी एक लोन कम्पनी की महिला एजेंट ने दी थी। चीनी एप बेस्ड ऋणदाता कम्पनी की एजेंट द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई तस्वीरें और मैसेज ने पिता की नींद उड़ा दी।

साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

जानकारी के अनुसार, मजनूं का टीला इलाके के रहने वाले शख्स ने साइबर क्राइम पोर्टल पर यह शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया था। उसने फोन पर धमकी देते हुए 3500 रुपये की डिमांड की। यह भी बताया कि तुम्हारी बेटी ने यह रूपये लोन के रूप में लिए हैं। महिला ने पेमेंट के लिए शख्स के मोबाइल पर एक लिंक भी भेजा था और बताया कि यदि पैसे जमा नहीं कराए गए तो उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी।

बेटी की एडिट तस्वीरें भी मोबाइल पर भेजीं

एप बेस्ड चीनी लोन कम्पनी की महिला एजेंट ने शख्स के बेटी की कुछ एडिट तस्वीरें भी उसके मोबाइल पर भेजीं। साथ में एक मैसेज भी था। जिसमें आपत्तिजनक भाषा लिखी हुई थी। उस मैसेज के साथ शख्स की बेटी का मोबाइल नम्बर भी दर्ज था। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर साइबर थाने द्वारा मामले की छानबीन शुरु की गई।

आरोपी महिला एजेंट अरेस्ट

फोन पर इस तरह बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी का गंभीर मामला देखते हुए पुलिस भी एक्टिव हुई। लोन फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर अंकुश के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। कॉल डिटेल के जरिए आरोपी की तलाश शुरु हुई। जांच के दरम्यान आरोपी की लोकेशन संगम विहार में पाई गई। पुलिस टीम ने बीते दिन आरोपी महिला एजेंट को अरेस्ट कर लिया।