सार

वैवाहिक साइट पर माता-पिता को अपनी बेटी के लिए विशाल नाम के युवक की प्रोफाइल जंची तो बातचीत शुरु हुई। फिर युवक और युवती के बीच चैट शुरु हो गया। युव​ती के परिवार वालों को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने खुद को अमीर जताने के तमाम जतन भी किए।

नई दिल्ली। वैवाहिक साइट पर माता-पिता अपनी बेटी के लिए जीवन साथी की तलाश कर रहे थे। उन्हें विशाल नाम के युवक की प्रोफाइल जंची तो बातचीत शुरु हुई। फिर युवक और युवती के बीच चैट शुरु हो गया। युव​ती के परिवार वालों को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने खुद को अमीर जताने के तमाम जतन भी किए और लड़की से बातों ही बातों में सस्ते में आईफोन दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। पैसा मिलते ही उसने लड़की को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्लाक कर दिया। तब युवती को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सस्ते में आईफोन दिलाने का झांसा देकर ठगी

ठग की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले विशाल (26) के रूप में हुई है। एमबीए करने के बाद उसने गुरुग्राम में एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में नौकरी की। फिर उसने गुरुग्राम में ही खुद का रेस्टोरेंट खोला। धंधे में घाटा होने के बाद वह ठगी का कारोबार करने लगा और इसी तरह युवतियों को सस्ते में आईफोन दिलाने का झांस देकर लाखो रूपये की जालसाजी करता था। ठगी से वसूले गए पैसों को वह अपने ऐशो-आराम पर लुटाता था।

इसी वजह से दबोचा भी गया

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरु की। आरोपी की धरपकड़ के लिए एक अन्य युवती के प्रोफाइल के माध्यम से विशाल से सम्पर्क किया गया। युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया और ठग नया शिकार फंसाने की आस में लड़की से मिलने पहुंच गया। बस, पुलिस ने उसे वहीं से दबोच लिया। एमबीए पास ठग इतना शातिर था कि वह लड़कियों और उनके परिवार वालों को इम्प्रेस करने के लिए 2500 रुपये डेली के किराए पर महंगी कार लेता था। ताकि वह युवतियों से मुलाकात के समय खुद की अमीर दिखा सके।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, केशवपुरम इलाके के रहने वाले एक दंपत्ति अपनी 26 वर्षीय बेटी की शादी के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम पर 'वर' की तलाश कर रहे थे। मैट्रिमोनियल साइट पर उनकी नजर विशाल नाम के एक प्रोफाइल पर पड़ी। प्रोफाइल में विशाल ने खुद को एचआर पेशेवर बताया था। योग्य वर समझकर परिवार ने विशाल के पास रिक्वेस्ट भेजा। उसके बाद युवक और युवती की फोन पर बात होने लगी। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैट शुरु हो गई। आरोपी ने परिवार को इम्प्रेस करने के लिए मार्च 2023 में गुरुग्राम के कुछ विला ओर फॉर्म हाउस की तस्वीरें भेजीं। खुद को अमीर बताकर परिवार का भरोसा जीतने में कामयाब रहा। उसके बाद विशाल ने कम कीमत में युवती को आई-फोन-14 प्रो मैक्स दिलाने की बात की। युवती उसकी बातों में आ गई और उसके बैंक एकाउंट में 3.05 लाख रुपये भेज दिए। उसके बाद आरोपी ने युवती को सोशल मीडिया पर ब्लाक कर दिया था। युवती को तब एहसास हुआ कि खुद को अमीर बताने वाला विशाल दरअसल ठग है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।