सार

गोवा की राजधानी पणजी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट परिसर में घुसे चोर ने वहां अलग अलग केसों में जब्त कर रखी गई नगद को चुरा कर ले गया। न्यायालय परिसर में हुई चोरी के चलते आज का काम प्रभावित हुआ और जज ने आगे की डेट दे दी।

पणजी (panji). गोवा की राजधानी पणजी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोर ने अपना गजब का दुस्साहस दिखाते हुए घर, मंदिर छोड़ जिला एवं सत्र कोर्ट भवन के सबूत रूम में घुस गया और अलग- अलग मामलों में सबूत के तौर पर जब्त कर रखी गई नकदी लेकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात मंगलवार की देर रात की गई है। हैरानी की बात यह कि वहां लगें सुरक्षाकर्मियों को चोरी के बारे में पता तक नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलग अलग केसों की रखी गई कैश पर किया हाथ साफ

दरअसल जहां चोरी की वारदात हुई वह एक जिला एवं सेशन कोर्ट है जो कि पुर्तगालों के टाइम की बिल्डिंग है। मंगलवार की देर रात चोरों ने बिल्डिंग के बैकयार्ड की विंडो तोड़कर कोर्ट बिल्डिंग के अंदर घुसे। वहां घुसने के बाद वह का डाक्यूमेंट स्टोर रूम में पहुंचा और वहां अलग अलग केसों में जब्त कर रखी गई नगदी लेकर फरार हो गया। सुबह जब रूम का दरवाजा खुला तो वहां सारा सामान बिखरा देखकर हड़कंप मच गया और मामले की जांच के लिए पुलिस को जानकारी दी गई।

गार्ड था मौजूद फिर भी हो गई चोरी,कोर्ट का काम हुआ प्रभावित

वहीं कोर्ट के डाक्यूमेंट कक्ष में चोरी होने के बाद पुलिस जांच के चलते तीन आज के दिन 3 जिला अदालतों का कामकाज प्रभावित हुआ। यहां के जजों ने सभी केसों की सुनवाई के लिए आगे की तारीखे दे दी है। वहीं चोरी वालें रूम को सील कर सबूत जुटाए जा रहे है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि चोर सिर्फ कैश लेकर ही भागा है। पुलिस ने बताया कि डिटेल जांच से पता चल सकेगा की चोर कहीं कोई जरूरी कागजात या अन्य कोई सामान चुराकर फरार हुआ है। इसके साथ ही पुलिस को वहां के सुरक्षाकर्मी की भूमिका पर भी शंका है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैरानी की बात यह है कि कोर्ट परिसर में ड्यूटी पर गार्ड होने के बाद भी उसको खिड़की टूटने और चोरी होने के बारे में कैसे पता नहीं चला। फिलहाल चोर की तलाशी के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में आया चोरी का अजब गजब केस: चोर चुरा ले गए 9 लाख के इंसानी बाल, पढ़िए दिलचस्प मामला