सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वह तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री केसीआर (के चंद्रशेखर राव) पीएम का स्वागत नहीं करेंगे।

 

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना की यात्रा पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों को 13,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक रैली को भी संबोधित किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (के चंद्रशेखर राव) प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को पीएम मोदी के स्वागत के लिए भेजा। वह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अधिकारिक कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

नरेंद्र मोदी सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। तेलंगाना की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोग भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के "कमजोर शासन" से थक गए हैं। लोगों को कांग्रेस पर भी भरोसा नहीं है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं। इनका लोगों की सेवा करने का कोई उद्देश्य नहीं है।

इन परियोजनाओं की आधारशिला पीएम ने रखी

पीएम मोदी प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं। इसमें वारंगल से NH-163G के खम्मम खंड तक 108 किमी लंबा चार-लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड राजमार्ग और NH-163G के खम्मम से विजयवाड़ा खंड तक 90 किमी लंबा चार लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड राजमार्ग शामिल हैं। इनके निर्माण पर 6,400 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

नरेंद्र मोदी NH-365BB के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन सड़क का उद्घाटन किया। इसे लगभग 2,460 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का एक हिस्सा है। इसे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है। पीएम 37 किलोमीटर लंबी जैकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया। इस बनाने में 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है।

मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाया। यह ट्रेन सेवा तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट जिलों को कर्नाटक के रायचूर जिले से जोड़ेगी। वह लगभग 2,170 करोड़ रुपए की लागत से बनी 'हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना' को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही कृष्णापट्टनम से हैदराबाद तक भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की 'मल्टी-प्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइपलाइन' की आधारशिला भी रखा गया।