सार

भाजपा के बाद अब मंगलवार को कांग्रेस की ओऱ से अशोक गहलोत भी घोषणा पत्र जारी करने वाले हैं। इस घोषणा पत्र को पवित्र वचन पत्र का नाम दिया गया है।  

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के 80 पेज के घोषणा पत्र के जवाब में अशोक गहलोत मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सवेरे 9:30 बजे इसके लिए तैयारी कर ली गई है । बताया जा रहा है कि यह घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता सीपी जोशी ने तैयार किया है। इसमें मुफ्त घोषणाओं का अंबार बताया जा रहा है।‌ 

घोषणा पत्र का नाम ‘पवित्र वचन पत्र’
करीब 5 लाख सरकारी नौकरियां, ₹400 में गैस सिलेंडर, बाकी बचे हुए लोगों को मोबाइल फोन, किसानों के लिए मुफ्त बीमा योजना, मेडिकल सुविधाओं में विस्तार, मेडिकल की महंगी जांचों को फ्री करने की तैयारी भी इस घोषणा पत्र में की गई है। पार्टी ने इस घोषणा पत्र को ‘पवित्र वचन पत्र’ नाम दिया है ताकि इसे गंभीरता से लिया जा सके।

भाजपा ने 80 पेज के घोषणा पत्र में किए ये वादे
पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी ने अपने 80 पेज का घोषणा पत्र जारी किया था। इस घोषणा पत्र में 396 वादे जनता से किए गए थे।‌ इनमें से कितने पूरे होंगे यह तो वक्त आने पर पता चलेगा, लेकिन सबसे बड़ी जो घोषणा थी वह यह थी कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹12 लीटर तक कमी कर सकती है। साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात भी सभी परिवारों को भाजपा ने की है।

घोषणा पत्र में कई घोषणाएं
कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी इन्हीं बातों का जिक्र है, हालांकि सूत्रों की माने तो इसमें पेट्रोल डीजल के दामों का जिक्र नहीं किया जाना है।‌ इस घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए करीब 1 करोड़ से ज्यादा पत्र और मैसेज स्टडी किए गए हैं जो सरकार की ओर से जारी किए गए नंबरों पर भेजे गए थे। 7 गारंटी योजनाओं का जिक्र इस पवित्र वचन पत्र में किया जाना है। इसके अलावा 15 बड़ी घोषणाएं भी करने की तैयारी की जा रही है।