सार
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश ने आम लोगों के साथ बड़े नेताओं की भी मुश्किलें खड़ा कर दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव (SP MP Ramgopal Yadav) के बंगले के बाहर घुटने तक पहुंच गया।
Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश ने आम लोगों के साथ बड़े नेताओं की भी मुश्किलें खड़ा कर दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव (SP MP Ramgopal Yadav) के बंगले के बाहर घुटने तक पहुंच गया। समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव टिप-टॉप कुर्ता-पायजामा और नीली जैकेट में थे। उन्होंने अपना पायजामा पैरों पर ऊपर चढ़ाया और जैसे-तैसे अपने घर के बाहर निकल गए। हालांकि, पानी देखकर उनके होश उड़ गए। इस दौरान उनके घर लोधी एस्टेट क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्यों और अन्य लोगों द्वारा उठाकर पानी से बचा कर कार में बैठाया जा रहा है। उन्हें लोगों ने उनको कार तक पहुंचाया।
समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव (SP MP Ram Gopal Yadav) ने भारी बारिश की वजह से हुए जलजमाव पर कहा कि इस बार तो बारिश काफी देर से हुई है। लेकिन नाले फिर भी साफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि NDMC तैयार नहीं रहता है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में भारी पानी जमा हो गया। इसके वजह से ज्यादातर जगह झील और तालाब में बदल गई।
देश के अन्य राज्यों में दिखेगा बारिश का असर
दिल्ली में भारी बारिश के बीच IMD की औपचारिक घोषणा के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ गया है। इसमें झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से और उत्तराखंड के शेष हिस्से भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: स्वीमिंग पुल में तब्दील हुई दिल्ली की बस, सड़कों पर पैसेंजर तैरकर पार होने को मजबूर, देखें वीडियो