सार
ओडिशा के संबलपुर में संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति और उसके बेटे को 90 वर्षीय मां और 62 वर्षीय बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानें पूरी घटना।
संबलपुर (ओडिशा)। ओडिशा के संबलपुर जिले में संपत्ति विवाद के चलते एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति और उसके बेटे पर अपनी 90 वर्षीय मां और 62 वर्षीय बहन की हत्या का आरोप है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
मां-बेटी का घर की दूसरी मंजिल पर मिला था अधजला शव
पुलिस के अनुसार संबलपुर के हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात स्नेहलता दीक्षित (90) और उनकी बेटी सैरेंद्री दीक्षित (62) के जले हुए शव उनके घर की पहली मंजिल पर पाए गए। शुरू में इसे एक अप्राकृतिक मौत का मामला माना जा रहा था, लेकिन बाद में परिजनों से पूछताछ के बाद हत्या का मामला उजागर हुआ।
जांच में पता चली हत्या की कहानी
संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि पहले दोनों महिलाओं का गला घोंटा गया और फिर उनके शवों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
छोटी बहन ने भाई पर लगाया था हत्या का आरोप
इस मामले में स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने भी आरोप लगाया था कि उनके भाई जगन्नाथ ने संपत्ति विवाद के कारण अपनी मां और बहन की हत्या की है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि 90 वर्षीय स्नेहलता और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर रहती थीं, जबकि उनका बेटा जगन्नाथ अपने परिवार के साथ उसी इमारत के भूतल पर रहता था।
मकान के पहली मंजिल में आग लगने की पुलिस को मिली थी सूचना
घटना की रात यानि 5 नवंबर को 10.30 से 11 बजे के बीच मकान की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए शवों को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की।