गुजरात के सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक मरीज को मृत घोषित करने के बाद वह दोबारा जिंदा हो गया। 24 घंटे बाद उसकी फिर से मौत हो गई। डॉक्टरों समेत हर कोई इस घटना से हैरान रह गया है।
सूरत (गुजरात): मेडिकल इतिहास में कई अनोखे किस्से दर्ज हैं, लेकिन सूरत से सामने आई यह घटना उन सब पर भारी पड़ गई है। यहां एक मरीज को पहले डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, फिर 15 मिनट बाद उसकी धड़कनें लौट आईं और 24 घंटे बाद वह फिर से चल बसा। यह घटना डॉक्टरों से लेकर आम जनता तक सभी को हैरान कर रही है।
मृत घोषित होने के बाद लौटीं सांसें
अंकलेश्वर निवासी राजेश को गंभीर हालत में रविवार दोपहर सूरत के नए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसका दिल धड़कना बंद कर चुका है। कई बार प्रयासों के बाद भी कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर जाने की तैयारी में ही थे कि तभी राजेश के शरीर में हलचल होने लगी।
कुछ ही पलों में यह खबर पूरे अस्पताल में फैल गई। डॉक्टर तुरंत पहुंचे और मरीज को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देना शुरू किया। चमत्कारिक रूप से उसकी धड़कनें फिर से चालू हो गईं। राजेश को वेंटिलेटर पर रखकर इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : केजीएमयू में अब इलाज नहीं, जांच भी होगी फ्री! योगी सरकार का बड़ा ऐलान
24 घंटे बाद फिर थम गईं धड़कनें
करीब 24 घंटे तक राजेश का इलाज चलता रहा। डॉक्टर लगातार उसकी स्थिति पर नज़र रखे हुए थे, लेकिन सोमवार शाम एक बार फिर उसकी स्थिति बिगड़ गई। सभी प्रयासों के बावजूद उसका दिल फिर से धड़कना बंद कर गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. उमेश चौधरी ने बताया कि “पहली बार ECG में स्ट्रेट लाइन आने पर उसे मृत घोषित किया गया था। लेकिन कुछ देर बाद फिर हलचल महसूस हुई, जिस पर सीपीआर दिया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया। दुर्भाग्य से 24 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर भी हैरान, परिवार सदमे में, मानव शरीर की सीमा या चमत्कार?
डॉक्टरों ने इस घटना को बेहद दुर्लभ और आश्चर्यजनक बताया। वहीं, परिवार अब भी यकीन नहीं कर पा रहा कि उनके अपने ने 24 घंटे में दो बार मौत देखी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसे एक “रेयर मेडिकल केस” के रूप में दर्ज किया गया है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या यह “लाज़र सिंड्रोम” (मृत घोषित मरीज के दोबारा जीवित होने की दुर्लभ स्थिति) का मामला था? या फिर विज्ञान के परे कोई चमत्कार? जो भी हो, सूरत की यह कहानी अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में ‘मछलियों की लूट’! सड़क पर बिखरी लाखों की खेप, बाल्टियां लेकर टूट पड़े गांववाले
