सार
फोन टैपिंग मामले में बीआरएस नेता केटी रामा राव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए तेलंगाना के सीएम ने कहा है कि प्रकरण में शामिल लोगों को जेल जाना पड़ेगा।
हैदराबाद (तेलंगाना)। प्रदेश में फोन टैपिंग का मामला फिर उठने लगा है। बीआरएस नेता केटी रामाराव की ओर से फोन टैपिंग मामले में की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार में फोन टैपिंग से जुड़े मामले में जो भी लोग शामिल था उन्हें जेल भेजा जाएगा। सरकार ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बख्शेगी नहीं।
केटीआर के बयान पर सीएम का पलटवार
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने बीआरएस नेता के बयान पर टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि केटीआर कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ कॉल को टैप किया भी है तो इसके क्या गलत है। उनका यह बयान बेहद हैरान करने वाला है। वह ऐसे कैसे बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने फोन टैपिंग की तो उन्हें चेरापल्ली जाना ही होगा। उनकी बात सुनने वाले अधिकारी भी जेल में ही हैं। मामले में अब तक तीन आईपीएस अधिकारी हवालात में ही हैं।
बेलगान बैल की तो बोले जा रहे केटीआर
सीएम ने कहा कि हम पहले ही कहते थे कि ये सारे भ्रष्ट हैं और इनकी बात मानोगे तो जेल जाओगे। उन्होंने आगे कहा कि केटीआर बेलगाम बैल की तरह बयानबाजी किए जा रहे हैं। वह कुछ भी बोल रहे हैं। इसके लिए उनको आगे कीमत चुकानी पड़ेगी। फोन टैपिंग मामले में फिलहाल जांच चल रही है। जैसे ही मामले में दोषियों के नाम स्पष्ट होते हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा।
हालांकि फोन टैपिंग के मामले में पहले केटीआर ने यह भी कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। यदि फोन टैपिंग हुई भी है तो ये मामला कुछ ही लोगों तक सीमित होगी। इसके बाद अब वह फोन टैपिंग कराने को लेकर कह रहे हैं कि इसमें गलत क्या है।