सार

गुजरात में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन रेलवे पटरी पर रखी लोहे की रॉड से टकरा गई। पुलिस को शक है कि यह किसी शरारत का नतीजा हो सकता है।

अहमदाबाद: देश में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की आशंका जताई जा रही है। गुजरात में रेलवे पटरी पर रखी लोहे की रॉड से ट्रेन टकरा गई। यह एक पैसेंजर ट्रेन थी जो लोहे की रॉड से टकरा गई। ट्रेन के लोहे की रॉड से टकराने के बाद घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। गुजरात के बोटाद में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस अधीक्षक किशोर बालोली ने बताया कि रानपुर पुलिस स्टेशन की सीमा से गुजरते समय ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन (19210) चार फीट लंबी लोहे की रॉड से टकरा गई। लोहे की रॉड को रेलवे पटरी के बीचों-बीच इस तरह रखा गया था कि वह ट्रेन से टकरा जाए। घटना कुंडली रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर हुई। पुलिस को आशंका है कि यह घटना किसी शरारत का नतीजा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. 

गौरतलब है कि सोमवार को ही सूरत में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब गुजरात में यह घटना सामने आई है। इससे पहले पंजाब में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाकर यह शरारत की गई थी। बठिंडा में रेलवे पटरी से पुलिस ने 9 लोहे के टुकड़े बरामद किए थे।