सार
दिल्ली पुलिस पर सुरक्षा देने के बजाय लूटने का सनसनीखेज आरोप लगा है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में लूट की एक घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस के चार कर्मियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस पर सुरक्षा देने के बजाय लूटने का सनसनीखेज आरोप लगा है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में लूट की एक घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस के चार कर्मियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली पुलिस कर्मी विजय शर्मा, दीपक यादव, मंजेश राणा और अंकित कसाना और रोहिणी निवासी मनीष राय के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस पर लूट का आरोप- Delhi Police accused of robbery
पुलिस के अनुसार लूट की वारदात बुधवार व गुरुवार(19-20 अप्रैल) की दरम्यानी रात सागरपुर के मोहन नगर निवासी रजनीश नाम के व्यक्ति के घर हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि चार लोग उसके घर में घुसे, उसे धमकाया और करीब 10.40 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि रजनीश के एक बयान पर, इंडियन पेनल कोड की धारा 394 (डकैती करने और चोट पहुंचाना) के तहत डकैती का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस के चार कर्मियों को पकड़ा गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनीष राय रजनीश का पूर्व कर्मचारी था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया है, साथ ही अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई दो कारें भी बरामद की गई हैं, आगे की जांच जारी है।
गुरुग्राम के मानेसर में महिला का अधजला शव मिला-Half-burnt torso of woman found in Manesar village
गुरुग्राम. मानेसर के एक गांव में शुक्रवार को एक महिला का अधजला धड़ मिला है। पुलिस को संदेह है कि उसकी कहीं और हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह ने उन्हें बताया कि पचगांव चौक से कासन गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे उनके खेत में बने एक कमरे में क्षत-विक्षत शव मिला है। उन्होंने कहा कि महिला के कटे हाथ, पैर और सिर की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और शुक्रवार शाम को मानेसर पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 के तहत FIR दर्ज की गई थी।
मानेसर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को कमरे में जलाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें