सार
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव(WB Panchayat Election 2023) के नतीजों(11 जुलाई) के ठीक पहले एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े करता है।
जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव(WB Panchayat Election 2023) के नतीजों(11 जुलाई) के ठीक पहले एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े करता है। पश्चिम बंगाल में सोमवार(10 जुलाई) को 600 से अधिक बूथों पर दुबारा वोटिंग (repolling) कराई गई थी। इस दौरान की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें कथित तौर पर एक महिला दूसरी महिला को वोट डालने में मदद करते देखी जा सकती है।
पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच हुआ था पंचायत चुनाव
वायरल क्लिप जलपाईगुड़ी जिले के जुम्मागाछ के एक मतदान केंद्र की बताई जाती है। यहां 8 जुलाई को पिछले मतदान के दिन हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, धमकी और हथियारों के इस्तेमाल के आरोपों के बाद दुबारा वोटिंग कराई गई थी।
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुआ था मतदान
पांच जिलों- पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी, नादिया और दक्षिण 24 परगना में कुल 697 बूथों पर 10 जुलाई को दुबारा वोटिंग हुई थी। इससे पहले शनिवार (8 जुलाई) को हुए मतदान में भारी धांधली और हिंसा के चलते भाजपा ने दुबारा वोटिंग की मांग उठाई थी। भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने सभी केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग करते हुए दावा किया था कि पीठासीन अधिकारी और चुनाव कर्मचारी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) के पक्ष में प्रॉक्सी वोटिंग में लगे हुए थे।
8 जुलाई के मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर और नादिया सहित कई जिलों से बूथ कैप्चरिंग, मतपेटियों को नुकसान और पीठासीन अधिकारियों पर हमले की खबरें आई थीं।
राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंपी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा पर रिपोर्ट साैंपी है। राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। बता दें कि मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिसमें उपद्रवी मतपेटियों को लूटते दिखे। रिवाल्वर लहराकर लोगों को डराते-धमकाते दिखे।
यह भी पढ़ें
UP Viral Video: ऐसा क्या हुआ कि सहारनपुर के कलेक्टर खुद रोड पर खड़े होकर रोटियां सेंकने लगे?