गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, जिससे हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए कारों को पीछे छोड़ना पड़ा है, और सांप और मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं।

अहमदाबाद, गुजरात में प्रचंड बारिश हो रही है। मूसलाधार पानी गिरने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हजारों लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। वहीं हजारों की संख्या में कारें कचरे की तरह पानी में डूब रही हैं। क्योंकि लोगों के सामने परेशानी है या तो वह खुद को बचाएं या फिर अपने वाहनों को। इसी बीच सांप-अजगर और मगरमच्छ बहकर लोगों के घरों में घुस रहे हैं।

गुजरात बारिश की तस्वीरें और वीडियो डरावने

दरअसल, गुरुवार को गुजरात से बारिश की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं वह डरवने वाले हैं। बारिश इस कदर अपना रौद्र रूप दिखा रही है कि अधिकतर शहरों और गांव में कमर तक पानी भर गया है। निचले इलाके के मकान डूब गए हैं तो पक्के मकानों के लोग ऊपरी मंजिल पर रहने चले गए हैं। राजकोट-सूरत, जामनगर, आणंद, महिसागर, खेड़ा, अहमदाबाद, मोरबी, जूनागढ़ और सोराष्ट्र के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जामनगर में हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि हेलीकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

मुश्किल वक्त में सेना के जवान बने देवदूत

भीषण बारिश से लोगों की जान बचाने के लिए गुजरात सरकार ने सेना से लेकर NDRF, SDRF एयरफोर्स और कोस्टगार्ड बचाव-राहत में लगाया हुआ है। जिन्होंने मिलकर 18 हजार लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया है। वहीं अब तक बारिश जुड़े हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। यानि आने वाले पांच दिनों तेज बारिश की संभावना जताई है।

मगरमच्छ निकलकर घरों की छतों पर आ रहे

गुजरात प्रशासन और सरकार ने मछुआरों को अगले दो दिन के लिए समुद्र में किनारे ना जाने के लिए कहा है। इसी बीच व़डोदरा से एक डरावनी तस्वीर सामने आई है। जहां भारी बारिश के कारण अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में पानी नदी की तरत भर गया है। जिसके चलते अब नदी और जंगली जीव रिहायशी इलाकों में आ गए। इसी बीच एक मगरमच्छ पानी से बहकर घर की तस्वीर पर आ गया। ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ दिखा, जिसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांध दिया।

यह भी पढ़ें-वडोदरा के युवक की आपबीतीः 50 लाख की ऑडी कार पानी में बह गई, सब कुछ खत्म

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…