सार

सूरत के एक स्पा में लगी आग में दो सिक्किमी महिलाओं की मौत। एक युवती के लिए तो यह नौकरी का पहला ही दिन था। जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्पा में फंसी महिलाएं।

सूरत: गुजरात के एक स्पा में लगी आग में मरने वालों में से एक युवती की मौत उसके नौकरी के पहले ही दिन हो गई। तीन दिन पहले ही वह नई नौकरी के लिए यहां आई थी। बुधवार को हुए इस हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों सिक्किम की रहने वाली थीं। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय बेनू लिम्बो और उसकी 33 वर्षीय सहेली मनीषा दमाई के रूप में हुई है। 

महाराष्ट्र के लोनावाला के एक सलून में काम करने वाली बेनू लिम्बो बेहतर ज़िंदगी की तलाश में तीन दिन पहले ही सूरत आई थी। लेकिन उसी फ्लोर पर चल रहे एक जिम में शॉर्ट सर्किट के बाद आग स्पा तक फैल गई। स्पा के दरवाजे पर लगा फिंगर स्कैनर काम नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से पहली बार काम पर आई बेनू और उसकी सहेली स्पा में फंस गईं। आग बढ़ने पर दोनों जान बचाने के लिए वॉशरूम में घुस गईं, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई। स्पा इमारत की तीसरी मंजिल पर था। 

स्पा के अंदर जाने के लिए सिर्फ एक ही दरवाजा था और खिड़कियां भी बंद थीं, जिसकी वजह से दोनों महिलाएं अंदर फंस गईं। बुधवार शाम को सूरत के फॉर्च्यून कॉम्प्लेक्स में आग लगी। जिम और स्पा एक ही फ्लोर पर थे। लेकिन दिवाली की छुट्टी के कारण जिम बंद था। स्पा के वॉशरूम में दोनों के शव चेहरे समेत जले हुए मिले। सिटीलाइट रोड पर स्थित बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर अमृतिया स्पा एंड सलून में आग लगी थी। 

सूचना मिलने पर मजूरा, वेसु, कटोदरा से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। स्पा दिलशाद खान नाम के व्यक्ति का था। हादसे के वक्त 20 वर्ग मीटर के स्पा में पांच कर्मचारी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, स्पा बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के चल रहा था।