सार
झारखंड में BJP के विधायकों पर बड़ा एक्शन लिया गया। जहां सदन के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 दर्जन से ज्यादा MLA को सस्पेंड कर दिया।
झारखंड न्यूज: झारखंड BJP के 18 विधायकों को 2 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक विधानसभा से निलंबित कर गया है। उन्हें गुरुवार को सदन छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मार्शलों द्वारा उन्हें हटा दिया गया। मामले में अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने भाजपा सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की। बुधवार को विपक्षी दल के विधायक रोजगार सहित कई अन्य मुद्दों पर सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से जवाब न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद वेल में चले गए थे, जहां से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, इसके बावजूद BJP MLA ने लॉबी में ही धरना करने लगे और वहां रात गुजारी। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने आरोप लगाया और कहा- "झारखंड में तानाशाही कायम है। सरकार से लोगों से जुड़े मुद्दों पर सवालों के जवाब देने का अनुरोध किया। जो कुछ हुआ वह विपक्षी विधायकों की आवाज को दबाने का प्रयास है।"
सत्र की शुरुआत से पहले सत्ताधारी और विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। इसके बाद भाजपा विधायकों को निलंबित करने का फैसला लिया गया। चूंकि सस्पेंड होने के बाद भी सदन छोड़ने से इनकार कर दिया, मजबूरन मार्शलों को बुलाया गया और बाहर निकाला गया। मामले पर अध्यक्ष ने कहा-"विधानसभा आचार समिति मामले की जांच करेगी और एक सप्ताह के भीतर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपेगी।" बाद में सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं विपक्षी दल के विधायकों ने संवाददाताओं से कहा-" झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार के इशारे पर अध्यक्ष ने लोकतंत्र की "हत्या" की है।"
बीजेपी नेता अमर बाउरी का बयान
बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा-"सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन ने विधानसभा के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ दिया है।हम इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। कल सरकार ने हमारी बिजली काट दी, हमें शौचालय जाने से रोक दिया। लोग सब देख रहे हैं और वे JMM को करारा जवाब देंगे।"
ये भी पढ़ें: SC से मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत, BJP पर हुए हमलावर, कही ये बात