सार
प. सिंहभूम के मनोहरपुर जिले में एक कुत्ते ने घर के आंगने में सो रही छोटी से बच्ची पर हमला कर दिया, जिसमें आंखें और चेहरे को नोच दिया। इस वजह से मासूम की मौत हो गई।
कुत्ते का हमला। झारखंड से दिल को बेहद झकझोर देने वाली घटना का पता चला है। जहां रविवार को प. सिंहभूम के मनोहरपुर जिले के गोपीपुर बांधटोला में एक जंगली कुत्ते ने घर में घुसकर आंगने में सो रही महज 6 महीने की नन्ही जान की आंखें फोड़ डाली। जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने बच्ची को अकेले सुला कर शौच करने के लिए बाहर चली गई और पिता भी काम की वजह से बाहर निकले हुए थे। तभी एक कुत्ते ने आंगन में खाट पर सो रही मासूम पर हमला कर दिया। चेहरे पर नाखूनों वा दांत के कई निशान भी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते ने लगातार 2 मिनट तक चेहरे को बुरी तरह से नोचा। गहरे जख्म की वजह से बच्ची कराहने लगी तभी घटना की जानकारी मिलने पर मां-बाप ने तुरंत अस्पताल की तरफ भागे हालांकि, गहरे घाव की वजह से चेहरे से काफी खून बह गया था। इस कारण मासूम की मौत गई। घटना के बाद से गांव में कुत्ते को लेकर डर का माहौल है। बता दें कि इसी तरह की एक घटना राजस्थान में बीते दिन हुई थी, जिसमें एक कुत्ते ने सोते हुए बच्चे को उठाकर ले गया और नोंच-नोंच कर खा गया था।
गुजरात के सूरत में बच्चे पर हमला
गुजरात के सूरत में 2 अगस्त को एक कुत्ते का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक 6 साल के बच्चे पर हमला करते हुए दिखा रहा था। घटना डिंडोली इलाके की थी, जिसमें साईं दर्शन अपार्टमेंट में एक आवारा कुत्ता घुसता है। तभी वो कुछ ढूंढते हुए बच्चे के पास जाता है और अटैक कर सोफे से जमीन पर गिरा देता है। गनीमत रही कि तुरंत एक शख्स दौड़ता हुआ आता है और मासूम को बचा लेता है।
ये भी पढ़ें: बीकानेर की SHOCKING न्यूज: मां के सामने 2 महीने की बेटी को कुत्ते ने नोंच डाला