सार
झारखंड में स्पेन की महिला से दरिंदगी की घटना के बाद अब एक ऑर्केस्ट्रक परफॉर्मर के साथ गैंगरेप की घटना ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार है।
रांची। झारखंड में जंगलराज फैलता जा रहा है। प्रदेश में स्पैनिश युवती से गैंगरेप मामले के बाद अब एक ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मर के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार हो गया है जिसकी तलाश में टीम लगाई गई है। युवती छत्तीसगढ़ की रहने वाली है।
पलामू में एक शादी में परफॉर्म करने गई थी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह एक शादी में परफॉर्म करने ले लिए पलामू डिस्ट्रिक्ट गई थी। ऑर्केस्ट्रा में उसे परफॉर्म करने के लिए पैसे मिलते हैं इसलिए आउटडोर परफॉर्मेंस के लिए भी वह जाती है। पलामी में आरोपी गोलू उसे ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंस के लिए ले गया था। उसे नशे वाली कोई चीज पिलाकार उसने और दो अन्य लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। खास बात ये है कि वह अपनी बहन के साथ पलामू गई थी लेकिन वह बगल के रूम में सो रही थी और उसे घटना के दौरान कुछ पता भी नहीं चला। बाद में युवती के बताने पर बहन ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें Jharkhand Tourist Gangrape Case: स्पैनिश युवती से गैंगरेप मामले में पीड़िता के पति को 10 लाख मुआवजा
ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम फेल होने पर एक घर में ले गया
पीड़िता की बहन ने बताया कि गोलू ने पलामू ले जाकर बताया कि कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। फिर वह वहां से दोनों को एक फ्लैट में ले गया। यहां दोनों बहनों को उसने अलग-अलग रूम दे दिया। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। यहां कोल्ड ड्रिंक में उसने नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। युवती की बहन ने बताया कि इससे पहले भी वे लोग गोलू के साथ बाहर ऑर्केस्ट्र पार्टी में परफॉर्म करने गई हैं।
गोलू के साथ दो अन्य लगो भी थे
पीड़िता ने बताया कि वह नशे में थी लेकिन ये समझ गई कि गोलू के साथ दो और लोग भी थी जो जबरदस्ती कर रहे थे। गोलू को वह काफी साल से जानती थी। घटना के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तर किया है।