सार

झारखंड के हजारीबाग से एक अजीबो गरीब केस सामने आया है। एक मॉं ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को पुलिस से शिकायत कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बेटी अपनी बेगुनाही बताती रही, पर उसकी सफाई काम नहीं आई, मॉं नहीं पिघली।

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग से एक अजीबो गरीब केस सामने आया है। एक मॉं ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को पुलिस से शिकायत कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बेटी अपनी बेगुनाही बताती रही, पर उसकी सफाई काम नहीं आई, मॉं नहीं पिघली। मॉं ने दोनों पर घर से चोरी करने का आरोप लगाया है।

मॉं का आरोप-बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर की चोरी

मामला टाटीझरिया थाना क्षेत्र के झरपो का है। यहां की रहने वाली यशोदा देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर घर से चोरी की है। उन्होंने बाकायदा पुलिस थाने में शिकायत की अर्जी सौंपकर केस दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी और उसके प्रेमी विशाल भूइयां को आरोपी बनाया। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी ने इस सिलसिले में अपनी तरफ से सफाई भी दी कि उसने घर में चोरी नहीं की है। पर उसकी सफाई काम नहीं आई।

2.38 लाख कैश, ज्वैलरी और जमीन के दस्तावेजों की चोरी का आरोप

यशोदा देवी ने आरोप लगाया है कि उनके घर से दो लाख 38 हजार कैश और 25 हजार की ज्वैलरी के साथ जमीन के दस्तावेज भी चोरी हुए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, होली के दिन की घटना बताई जा रही है। होली के पर्व पर पास में ही मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। घर के सभी सदस्य उसी कार्यक्रम को देखने गए थे। उस समय घर में सिर्फ उनकी छोटी बेटी ही मौजूद थी। उसी समय उसने अपने प्रेमी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेजा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उन्हें हजारीबाग के केंद्रीय कारा भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात के आरोपी विशाल भुइयां और महिला को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।