सार

झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए 7 लोगों में से चार की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

हजारीबाग (झारखंड). सर्दी आते ही हर कोई अंगीठी यानि आग के पास बैठने लगता है। लेकिन कभी-कभी एक गलती से बड़ा हादसा भी हो जाता है। झारखंड के हजारीबाग में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां अंगीठी जलाकर सोए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जब धुआं मौत बनकर निकला और बिछ गईं लाशें

दरअसल, यह घटना जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज की है। जहां बुधवार रात को 7 लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे। जहां कमरे के खिड़की और दरवाजा बंद थे। यानि धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा था। जिसके चलते चार लोगों की दम घटुने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

तीन लोगों की पहले भी ऐसे ही हुई थी मौत

बता दें कि झारखंड में यह इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी हजारीबाग शहर में 2021 में भी ठंड के मौसम में यहां से ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां पेलावल-रोमी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।