सार

झारखंड के जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है। यहां ट्रैक पर चल रहे दो लोगों को ट्रेन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

 

रांची। झारखंड के जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेन ने पटरी पर चल रहे दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रेन रुकी थी। कुछ यात्री उससे उतरे थे। इस बीच एक लोकल ट्रेन गई, जिससे कुछ लोगों के कटने की सूचना मिली है। हमलोग आरपीएफ और जिला पुलिस बल के साथ सर्च अभियान किए हैं। अभी तक दो शव मिले हैं। हमने रेलवे से हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निवेदन किया है।

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12254 विद्यासागर कासितार से गुजर रही थी। उससे कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। मृतक यात्री नहीं थे। वे ट्रैक पर चल रहे थे। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया गया है।

आग लगने पर उतरे थे, दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया

प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे का शिकार हुए यात्री अंगा एक्सप्रेस में सवार थे। अंगा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के किनारे से धूल उड़ती देखी। पायलट को लगा कि आग लग गई है। उसने ट्रेन रोक दी, जिसके बाद यात्री उतर गए। इसी दौरान झाझा-आसनसोल ट्रेन तेज रफ्तार से आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि यात्रियों को ट्रैक से हटने का मौका नहीं मिला और वे कुचले गए।

यह भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट ने दिया हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, नहीं मिली बजट सत्र में शामिल होने की परमिशन

सीएम चंपई सोरेन ने हादसे पर दुख जताया

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।