सार
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।
Jharkhand Minister Alamgir Alam Arrested: Jharkhand Minister Alamgir Alam Arrested: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 6 मई को ही ED ने उनके निजी सचिव और उनके घरेलू सहायक के फ्लैट से 34 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की जब्ती की थी।आलमगीर आलम से ED ने 10 घंटे की पूछताछ की थी। इसके लिए ED आज बुधवार (15 मई) को सुबह से ही लगातार पूछताछ कर रही थी। इसके बाद सरकारी जांच एजेंसी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
बता दें कि ED ने रविवार (12 मई) को आलमगीर आलम को तलब किया था, जिसके बाद उन्हें 14 मई को रांची स्थित जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया था। वो ED के कहे अनुसार मंगलवार को पेश हुए। ED ने 10 घंटों तक मंत्री से सवाल-जवाब किया, लेकिन आखिरकार आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।
मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर छापा
एजेंसी ने पिछले हफ्ते मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के रांची स्थित घर पर छापा मारा था और वहां से 32 करोड़ रुपये से अधिक और अन्य परिसरों से 3 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त राशि बरामद की थी। लाल और जहांगीर आलम को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया और वर्तमान में वे ईडी की हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: पहली बार 14 लोगों को मिले सार्टिफिकेट, जानें किसे मिल सकती है भारत की नागरिकता