चक्रधरपुर में मानसिक बीमार महिला से रेप के आरोप में भीड़ ने 56 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे नंगा कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
चक्रधरपुर (झारखंड़): मानसिक रूप से बीमार महिला से रेप के आरोप में भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे नंगा करके, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया, जिसके बाद वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना झारखंड के चक्रधरपुर की है। पुलिस ने शख्स पर हमला करने वाली दो महिलाओं समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। इन्हीं महिलाओं ने मानसिक रूप से बीमार महिला से रेप का आरोप लगाकर 56 साल के शख्स से पूछताछ शुरू की थी। उसे जूतों की माला पहनाकर पश्चिमी सिंहभूम के एक गांव में नंगा घुमाया गया। इससे पहले 56 साल के शख्स के साथ बहुत मारपीट की गई थी। यह घटना शुक्रवार रात को हुई। हालांकि, परिवार वालों का कहना है कि वह देवअंबिर गांव में अपने घर से टॉयलेट जाने के लिए बाहर निकला था।
परिवार का दावा: 56 साल का शख्स टॉयलेट के लिए बाहर निकला था
गांव के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि देर रात बाहर दिखे 56 साल के शख्स ने मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ रेप किया है। इसके बाद ही उसे नंगा करके घुमाया गया। भीड़ ने उसे एक कमरे में बंद करके लाठी-डंडों से पीटा भी था। शनिवार को पुलिस को उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 56 साल के शख्स के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रेप पीड़िता के परिवार वालों ने भी शिकायत दर्ज कराई है।
