सार

झारखंड़ के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग NH-75 पर बड़ा हादसा हो गया। जहां प्रेमी-प्रेमिका के लिए शादी वाला दिन इतना मनहूस बन जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। क्योंकि विवाह वाले दिन ही दोनों की मौत हो गई।

रांची. शादी का दिन हर किसी के लिए यादगार होता है। क्योंकि इस दिन से जिदंगी नई शुरूआती होती है। लेकिन झारखंड एक प्रेमी-प्रेमिका के लिए यह दिन इतना मनहूस बन जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। क्योंकि विवाह वाले दिन ही दोनों की मौत हो गई। दरअसल, प्रेमी जोड़ा बाइक पर सवार होकर शादी करने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उन्हें टक्कर मार दी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं सका।

विवाह करने घर से निकले थे और लाश बनकर लौटे घऱ

दरअसल, यह हादसा झारखंड़ के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग NH-75 पर रविवार दोपहर को हुआ। जहां कसाई गांव के रहने वाले रमेश केराई और अपनी प्रेमिका को लेकर चक्रधरपुर शादी करने जा रहा था। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसे रमेश का दोस्त नरसिंह चला रहा था। जबकि रमेश केराई और प्रेमिका दोनों पीछे बैठे थे लेकिन, चक्रधरपुर के खरसावां मोड़ पर कार ने टक्कर मार दी।

आरोपी शराब के नशे में धुत्त था

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पीड़ित परिवार से पात की और हर संभव मदद का वादा करते हुए हादसे पर गहरा दुःख जताया है।बाइक सवार प्रेमी जोड़े को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत्त था। वहीं मौके से टक्कर मारने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।