दोस्त के आम खाने से नाराज दो भाइयों ने रविवार को पेंचकस से उसकी आंखें फोड़ दी। 6 साल का साहिल जब बेहोश होकर जमीन पर गिरा तो दोनों ने हाथ-पैर पकड़कर उसको पास के तलाब में फेंक दिया। वो मर चुका था। मामला जांजगीर चांपा जिले के डभरा थाने की है।