सार

पीएम मोदी ने झारखंड में बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आदिवासी समाज के कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। 

खूंटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जिले के उलिहातू गांव पहुंचे हैं। पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मोदी ने आदिवासियों के कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह योजना निश्चित तौर पर आदिवासी समाज के विकास में लाभकारी होगी। 

हम जनता के मालिक नहीं सेवक बनकर रहे
यूं तो झारखंड में चुनाव का माहौल नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यहां से भी राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए बड़ा संदेश देकर जनता को साधने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे। यहां जनसभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने मालिक की तरह नहीं सेवक की तरह जनता के लिए कम किया।   

2025 तक झारखंड की भी तस्वीर बदलनी है
पीएम मोदी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है। वह कर्ज भी चुकाना है। उन्होंने कहा कि झारखंड के हर जिले हर गांव तक में शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़क समेत तमाम सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। 2025 तक झारखंड की भी तस्वीर बदल देनी है। इस राज्य को भी बड़े राज्यों की तुलना में लाकर खड़ा करना है।

ये बड़े लोग आदिवासी समाज को आगे नहीं आने देना चाहते
पीएम मोदी ने कहा कि ये 'बड़े लोग' आदिवासी समाज को आगे नहीं आने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए नामित किया तो उनका भी विरोध किया जा रहा था। लेकिन हम आदिवासी समाज को भी अन्य समाजों की तरह उनका हक दिलाएंगे।