सार

रांची के शराब कारोबारी वैभव अग्रवाल बीते दो दिनों से लापता हैं। छानबीन के दौरान पुलिस ने उनकी कार से एक पर्ची बरामद की है। जिस पर कर्ज का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि उन पर लोगों का बहुत अधिक बकाया है। वह उनके पैसे वापस नहीं कर पा रहे हैं।

रांची (झारखंड)। रांची के शराब कारोबारी वैभव अग्रवाल बीते दो दिनों से लापता हैं। छानबीन के दौरान पुलिस ने उनकी कार से एक पर्ची बरामद की है। जिस पर कर्ज का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि उन पर लोगों का बहुत अधिक बकाया है। वह उनके पैसे वापस नहीं कर पा रहे हैं। पर्ची में अगले जन्म में पैसे चुकाने की बात लिखी हुई है। व्यापारी के लापता होने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मोबाइल फोन बंद, पुलिस कर रही जांच

जानकारी के अनुसार, वैभव रांची के लालपुर इलाके नवीन मित्रा लेन के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी रूचिता ने लालपुर थाने में पति की गुमशुदगी की अर्जी दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पर व्यापारी वैभव का मोबाइल फोन बंद है। इसकी वजह से लोकेशन ट्रेस नहीं हो सका है। मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पुलिस जांच में जुटी है।

आफिस नहीं पहुंचे वैभव तो मिली जानकारी

लापता व्यापारी रूचिता की तरफ से पुलिस को दी गयी अर्जी में कहा गया है कि वैभव अग्रवाल का आफिस ओरवब्रिज के पास स्थित है। वह शुक्रवार को सुबह 11 बजे घर से आफिस के लिए निकले थे। शाम को आफिस से फोन कर उनके बारे में पूछा गया और यह भी बताया गया कि वह आफिस नहीं पहुंचे हैं। छानबीन करने पर यह सामने आया कि वैभव ने अपने एक दोस्त से शाम 3:45 मिनट पर आखिरी बार बात की थी। इसी दरम्यान एटीएम से 45 हजार रुपये भी निकाले गए।

पत्नी व बच्चों से मांगी माफी

कारोबारी वैभव के कार से मिली पर्ची में लिखा है कि उन पर बहुत अधिक कर्ज है। वह जिन लोगों का बकाया रुपया नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें अगले जन्म में पैसा वापस करेंगे। पर इस वजह से कोई उनके परिवार को परेशान न करे। पत्नी और बच्चों से माफी भी मांगी गई है। उनकी शादी की सालगिरह 28 अप्रैल को थी। पर उसके पहले ही वैभव लापता हो गए। परिवार को रो रोकर बुरा हाल है।