सार
हैरान करने वाला मामला झारखंड के सरायकेला शहर से सामने आया है। जहां 17 सालों से रोड का निर्माण नहीं होने के चलते यहां के लड़को की शादी होने में दिक्कत आ रही है। वहीं अब गांव वालों ने अपने घरों की दीवारों पर विरोध में विधायक के खिलाफ नारे लिखे।
सरायकेला (saraikela). झारखंड के सरायकेला शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां का एक अनोखा गांव है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे कुंवारों का गांव कहने लगे है। दरअसल यहां पिछले 17 सालों से रोड नहीं बनने के चलते लड़कों की शादी में दिक्कत आ रही है। लड़की वाले अपनी बच्चियां देने से कतराते है। इतना होने के बाद अब गांववालों में आक्रोश की भावना बढ़ने लगी है और उन्होंने यहां के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घरों की दीवार पर जवाब दो के नारे लिख दिए। इसके अलावा ग्रामीण 5 फरवरी को जनसभा कर विधायक के खिलाफ रोष व्यक्त करेंगे।
सड़क देख लौट जाते है लड़की वाले
दरअसल गांव की सड़क 17 साल पहले सड़क टूटना शुरू हो चुकी थी। यहां के स्थानीय विधायक ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया हालात ये हो गए की गांव की मुख्य सड़क ही गायब हो गई। इसके चलते लोगों को ग्रामीणों को गांव आने में काफी टाइम लग जाता है। वहीं जब भी कोई लड़की वाला यहां शादी की बात करने आता है तो वह यहां के रोड की हालत देख पहले ही चिंता में आ जाता है कि उसकी बच्ची की शादी यहां हो गई तो वह यहां हर सुविधा के लिए परेशान हो जाएगी। इसलिए शादियां तय होने से पहले ही टूट जाती है। इसके चलते गांव में कुवारें लड़कों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों में विधायक के खिलाफ पैदा हुआ रोष, दीवारों पर लिखा ये
एक तरफ जहां लड़कों की शादी नहीं हो रही है वहीं गांव की सड़क के हाल देखते हुए कई फैरी लगाने वाले और घूमघूम कर व्यापार करने वाले कई व्यापारी यहां आने से कतराते है जिसके चलते गांव में कई बेसिक आवश्यकता के सामान का भी आभाव हो जाता है। इसके चलते अब ग्रामीणों में यहां से पिछले 30 सालों से जीत रहे स्थानीय विधायक के खिलाफ रोष बढ़ता ही जा रहा है। यहां तक की उन्होंने अपने घरों की दीवारों में चंपई सोरेन जवाब दो के नारे लिखने शुरू कर दिए है।
विधायक से मिलकर जानेंगे सड़क न बनने की वजह
गांव के ऐसे हालात को देखते हुए गांव वाले अपने रोष को खत्म करने के लिए 5 फरवरी के दिन विशाल जनसभा का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही वह 30 सालों से यहां से जीत रहे विधायक चंपन सोरेन से मिल कर यह भी जानने की कोशिश की आखिरकार क्या कारण है कि 17 सालों से खराब पड़ी सड़क के निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े- अनोखा मामलाः 7 दिन से पढ़ाई करने स्कूल आ रहा बंदर, छुट्टी होने पर जाता है-पहली बेंच पर रहता है कब्जा