सार
झारखंड के धनबाद में एक गाड़ी की बैटरी का चार्जर चोरी होने के विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू की गई है। इस मामले में 34 लोगों को अरेस्ट किया गया है। क्षेत्र में अभी भी तनाव है। मामला कतरास का है।
धनबाद. झारखंड के धनबाद में एक गाड़ी की बैटरी का चार्जर चोरी होने के विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू की गई है। इस मामले में 34 लोगों को अरेस्ट किया गया है। क्षेत्र में अभी भी तनाव है। मामला कतरास का है। मामूली झड़प के बाद बमबारी और पथराव भी हुआ। धनबाद के कतरास में उपद्रवियों ने बमबारी की। पथराव के चलते कई लोग घायल हुए। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर कतरास थानेदार रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा।
झारखंड के धनबाद में टोटो से बैटरी चार्जर चोरी पर साम्प्रदायिक हिंसा, पढ़ें 10 बड़ी बातें
1. धनबाद के कतरास में उपद्रवियों ने बमबारी की। पथराव के चलते कई लोग घायल हुए। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर कतरास थानेदार रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा।
2.झगड़े की शुरुआत गुरुवार(29 जून) की रात से हुई। छाताबाद कैलूडीह खटाल के पास रहने वाले जनार्दन यादव ने अपना टोटो(बैटरी वाला ऑटो) घर के बाहर खड़ा किया था। रात 11.20 बजे 4 चोर उसका बैटरी चार्जर चोरी करके ले गए।
3. टोटो से बैटरी चार्जर चोरी होने की घटना समीप के किराना दुकानदार परमानंद यादव के यहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई।
4. जनार्दन को छाताबाद काजू बागान के रहने वाले बबलू अंसारी के जनरल स्टोरी पर काम करने वाले युवकों पर शक था। जब जर्नादन पूछताछ करने वहां गया, तो मोहल्ले के लड़के भड़क उठे। थोड़ी-बहुत बहस के बाद दोनों गुट भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कोल्ड ड्रिंग की बोतलें फेंकना शुरू कर दीं।
5. इसके साथ ही पथराव शुरू हो गया और किसी ने बम फेंक दिया। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग चोटिल भी हुए। मामले की सूचना मिलने पर कतरास थाना प्रभारी रणाधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे मामला शांत कराने की कोशिश की।
6. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने वहां कैम्प लगाया, लेकिन उपद्रवियों ने फिर पथराव किया। फिलहाल कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।
7. पुलिस शुक्रवार देर रात से उपद्रवियों को गिरफ्तारी करती रही। करीब 34 लोगों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है।
8. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए बाघमारा बीडीओ ने हेडक्वार्टर के आदेश पर छाताबाद, कैलूडीह और आकाशकिनारी में अगले आदेश तक धारा 144 लागू की है।
9. उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें पहुंची हैं। हालांकि पुलिस विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
10. हालात इतने बेकाबू हो गए थे उपद्रवी पुलिस की मौजूदगी में ही पथराव करते रहे। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा।
यह भी पढ़ें
इंदौर का सीरियल रेपिस्ट: हर 2 साल में नई शादी, सुहागरात और फिर डिवोर्स-ऐसे हुआ Expose