सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर रांची के लोगों ने एक शानदार काम किया। जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। यहां एक नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 73 लोगों ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया।

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सिंतबर को 73वां जन्मदिन था। लेकिन बीजेपी एक सप्ताह तक इसे जश्न के रूप में मनाएगी। देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे हैं। वहीं रांची में पीएम मोदी के बर्थडे के मौके पर सबसे अच्छा और अनोखा तोहफा दिया। यहां एक नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 73 लोगों ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया।

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संकल्प दिलाते हुए किए हस्ताक्षर

नेत्रदान शिविर का यह आयोजन रांची स्थित राजभवन में में हुआ। जहां शिविर में 73 लोगों ने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने नेत्रदान करने का संकल्प लेते हुए एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन पर 740 लोगों के नेत्रदान का संकल्प लेने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केक भी काटा।

पीएम मोदी ने जन्मदिन के मौके पर की विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इस योजना के जरिए शिल्प और पारंपरिक कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उनकी उद्यमशीलता को बढ़ावा देना। पीएम ने जन्मदिन के पर ऐलान किया कि अब से इन कारीगिरों को तीन लाख तक की लोन बिना किसी गारंटी के दी जाएगी। अगर बैंक गारंटी मांगता है तो प्रधानमंत्री की गारंटी देना।