सार
झारखंड के गढ़वा में सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां टीचर्स परीक्षा में पास कराने की प्रलोभन देकर छात्राओं का यौन शोषण करते हैं। शिक्षा विभाग ने दोनों आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
रांची (झारखंड). टीचर और छात्रों के बीच का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है। जहां स्टूडेंट की हर मुश्किल घड़ी में शिक्षक मदद के लिए तैयार रहता है। लेकिन झारखंड के गढ़वा जिले से एक कलयुगी टीचर का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां परीक्षा में पास कराने की प्रलोभन देकर छात्राओं का यौन शोषण करता है। लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन ने दोनों आरोपी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
परिजनों से टीचर की करतूत पर स्कूल में की तालाबंदी
दरअसल, यह सनसनीखेज मामला गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड में हाई स्कूल भलूही का है। यहां का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राओं के साथ टीचर अश्लील बातें करते सुनाई दे रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित लड़कियों के परिजन और ग्रमीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजा राम सिंह के अलावा अस्थायी टीचर नवलेश सिंह तथा विभूति नारायण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
टीचर कहते-पास होना है तो अकेले में आकर मिलो
वहीं हंगामे की खबर लगते ही पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी अभय कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शिक्षकों को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए बहाल किया गया। छात्राओं के परिजनों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई का महौल खत्म हो चुका है। सारे टीचर मिलकर स्कूल में शराब और मुर्गा पार्टी करते हैं। इसके अलावा लड़कियों को फेल करने की धमकी देकर उनका यौन शोषण करते हैं। बेटियों से कहते अगर अच्छे नंबर से पास होना है तो अकेले में आकर मिलो।
टीचरों के खिलाफ विभाग ने दर्ज किया मामला
छात्राओं के साथ हो रहे यौन शोषण का मामला शिक्षा विभाग तक जा पहुंचा है। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुझे ऑडियो के माध्यम से सूचना मिली है, विभाग ने तुरंत आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हं। इसके मैंने उन्हें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने लिखित आवेदन दिया है कि आरोपी दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।