भोपाल में रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। ACP सुनील तिवारी ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

भोपालः विजयदशमी के दिन रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा, जिसे एक ACP ने बचा लिया। रावण दहन देख रहे व्यक्ति अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद ACP सुनील तिवारी तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े और सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। यह घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई और ACP की इस समय-प्रज्ञा और मानवीय कार्य की काफी सराहना की गई। 

विजयदशमी के दिन शनिवार रात भोपाल के छोला इलाके में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसे देख रहे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा। उस क्षेत्र में तैनात सुनील तिवारी को तुरंत इसकी सूचना मिली और वे तुरंत व्यक्ति की मदद के लिए दौड़े। फिर सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचाई। 

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में भोपाल के कानून और अपराध शाखा के कमिश्नर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने वाले व्यक्ति का नाम नहीं पता चल पाया है। वह व्यक्ति छोला मैदान में चल रहे रावण दहन को देख रहा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा। इस दौरान ACP सुनील तिवारी उसकी मदद के लिए दौड़े। उन्होंने उसे सीपीआर दिया। इसके कुछ देर बाद वह उठकर बैठ गया। उसे स्वास्थ्य का चमत्कार हुआ। बाद में पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए।

Scroll to load tweet…