सार

इस वक्त भारत में जिस तरह से विकास हो रहा है, उसे देख दूसरे देश के लोग भी काफी चकित हो गए है। ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देखने को मिला, जब एक अमेरिकी ब्लॉगर मैक्स मैकफर्लिन ने शहर की साफ-सफाई देख दंग रह गया।

Anand Mahindra On US Vlogger Video: इस वक्त भारत में जिस तरह से विकास हो रहा है, उसे देख दूसरे देश के लोग भी काफी चकित हो गए है। ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देखने को मिला, जब एक अमेरिकी ब्लॉगर मैक्स मैकफर्लिन ने शहर की साफ-सफाई  देख दंग रह गया। उसने अपने रिएक्शन वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो गई। इसके बाद भारत के बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने ब्लॉगर की वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि जिस तरह की सफाई इंदौर में देखने को मिलती है। काश वैसी ही स्थिति पूरे देश में हो जाए।

अमेरिकी  ब्लॉगर मैक्स मैकफर्लिन की वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथों से जब खाने की चीज गिर जाती है तो वो उसको उठा कर पास में पड़े कूड़ेदान में डाल देता है। इसके अलावा वहां के लोग खाने के लिए स्टील बर्तन का इस्तेमाल करते हैं और उसे भी खाकर एक डिब्बे में रख देते हैं। ऐसा नजारा देख अमेरिकी ब्लॉगर पूरी तरह से हैरान हो जाता है। ब्लॉगर ने नोटिस किया की शहर के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: Kyrgyzstan Violence: मध्यप्रदेश सरकार ने किर्गिस्तान में रह रहे छात्रों की सहायता के लिए जारी किए हेल्पलाईन नंबर

भारत सरकार का स्वच्छ भारत अभियान

बता दें कि भारत में ज्यादा जनसंख्या होने की वजह से साफ-सफाई एक बहुत ही बड़ा मुद्दा और चुनौती रही है। हालांकि, इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत जैसे अभियान शुरू किए और इसका असर भी देखने को मिला। लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैली। इसी का नतीजा है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर आज देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में टॉप पर है।

ये भी पढ़ें: किर्गिस्तान में फंसे भारत के स्टूडेंट, MP के सीएम ने लगाया फोन, जानिये क्या हुई बात…