सार

विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा-कांग्रेस तन-मन-धन से प्रचार-प्रसार में जुट गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी आज मध्यप्रदेश से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं।

शहडोल. राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। वे आज दोपहर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली है।

राहुल गांधी 11.50 पर पहुंचेंगे मध्यप्रदेश

राहुल गांधी मध्यप्रदेश में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज दिल्ली से दोपहर करीब 11.50 बजे सतना आएंगे। यहां पूर्व सीएम कमलनाथ राहुल गांधी की अगवानी करेंगे, यहीं से दोनो शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे, जहां आज दोपहर करीब 12.30 बजे विशाल जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर करीब 1.50 बजे कमलनाथ और राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से ब्यौहारी से सतना पहुंचेंगे, जहां से राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को रिजल्ट

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी, इसी के साथ रिजल्ट घोषित हो जाएगा। सोमवार को भारत निवार्चन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई, इसी के साथ प्रदेश में भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही मैदान में उतर गए है।