सार

मध्यप्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल की हैं। जिसके तहत युवाओं को लोगो डिजाइन करने के साथ ही स्लोगन लिखना है। इस प्रतियोगिता में प्रथम आनेवाले युवा को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

भोपाल. मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोगो और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम को 21 हजार रुपए, द्वितीय को 11 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर आनेवाले युवा को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

 

लोगो और स्लोगन दोनों में मिलेंगे 21-21 हजार रुपए

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की जा रही ये प्रतियोगिता दो प्रकार से होगी। जिसमें एक में युवाओं को लोगो तैयार करना है तो दूसरे में स्लोगन लिखना है। दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवाले प्रतिभागी को अलग-अलग पुरस्कार की राशि प्रदान की जाएगी।

 

15 अक्टूबर तक जमा करना है प्रविष्टि

इस प्रतियोगिता में उन्हीं युवाओं की प्रविष्टियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने द्वारा तैयार किए गए स्लोगन और लोगो को 15 अक्टूबर तक जमा कर दिया रहेगा। बाद में जमा करने वाले इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं रहेंगे। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ   contestCEOMP@gmail.com  इस वेबसाइट पर जाकर जेपीइजी, पीएनजी और पीडीएफ फार्मेट में भेज सकते हैं। 

 

इन शर्तों का करना पड़ेगा पालन

  1. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले युवा की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है।

2. प्रतियोगी का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।

3. लोगो की डिजाइन मौलिक और आकर्षक होना चाहिए।

4. स्लोगन अधिकतम 25 से 30 शब्दों में मौलिक, अर्थपूर्ण और हिंदी भाषा में होना चाहिए।

5. लोगो और स्लोगन की प्रविष्टियां एक साथ नहीं भेजें, उन्हें अलग-अलग भेजना है।

6. प्रविष्टि के साथ प्रतिभागी अपना नाम, नंबर और जिले का नाम जरूर भेजें।