सार

मध्यप्रदेश में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है। आक्रोशित मृतक के परिजनों ने फायरिंग कर कई घरों में आग लगा दी, क्षेत्र में तनाव बढ़ने से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भोपाल. मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में सोमवार को उस समय दहशत फैल गई, जब एक सरपंच की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। जैसे ही सरपंच की हत्या हुई, मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई, स्थिति को नियं​त्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बनेहरी गांव में हुई सरपंच की हत्या

ग्वालियर जिले के बनेहरी गांव के सरपंच विक्रम रावत अपनी कार से उतर रहे थे, तभी अचानक बाइक से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी, ऐसे में कई गोलियां लगने के कारण सरपंच की वहीं मौत हो गई, जानकारी मिलते ही सरपंच के परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपियों पर फायरिंग करने के साथ ही उनके घरों में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच को अस्पताल पहुंचाया।

गायत्री नगर में हुई घटना

सोमवार को ये घटना ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में हुई, सरपंच विक्रम रावत कांति नगर में रहता था, जो किसी वकील के यहां मिलने के लिए गायत्री नगर पहुंचा था। वह वकील से मिलने के लिए कार से उतरा ही था कि बदमाशों ने फायरिंग कर दी, सरपंच को तीन गोलियां लगी थी इस कारण सरपंच की मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी सरपंच को मृत घोषित कर दिया।

2021 में चचेरे भाई की हुई थी हत्या

ये मामला 2021 से चल रहा है, ग्वालियर जिले के बनेहरी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें इसी सरपंच के भाई रामनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सरपंच विक्रम रावत गवाह भी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को इस मामले में सरपंच सहित अन्य गवाहों के बयान होने थे, इससे पहले बदमाशों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।