भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन बेचने वाले किसानों के लिए 16 नवंबर को 4234 रुपये प्रति क्विंटल का रिकॉर्ड मॉडल रेट जारी किया गया। 7 से 15 नवंबर तक मॉडल रेट लगातार बढ़ते रहे। इसी रेट के आधार पर किसानों को भावांतर राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन बेचने वाले किसानों के लिए आज 16 नवंबर को 4234 रुपये प्रति क्विंटल का नया मॉडल रेट जारी किया गया है। यह रेट उन किसानों पर लागू होगा जिन्होंने अपनी सोयाबीन मंडियों में बेची है। इसी मॉडल रेट के आधार पर किसानों को मिलने वाली भावांतर राशि तय की जाएगी।
मॉडल रेट में लगातार बढ़ोतरी
सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपये प्रति क्विंटल था। उसके बाद रेट इस प्रकार बढ़े-
- 8 नवंबर: 4033 रुपये
- 9 व 10 नवंबर: 4036 रुपये
- 11 नवंबर: 4056 रुपये
- 12 नवंबर: 4077 रुपये
- 13 नवंबर: 4130 रुपये
- 14 नवंबर: 4184 रुपये
- 15 नवंबर: 4225 रुपये प्रति क्विंटल
कल (16 नवंबर) जारी मॉडल रेट 4234 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो अब तक का सर्वाधिक है।
