सार
धार की भोजशाला में मंगलवार को जहां एक तरफ एएसआई का सर्वे चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ हिंदू समाज द्वारा पूजा पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
धार. मध्यप्रदेश की धार स्थित भोजशाला में मंगलवार को पांचवें दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी एएसआई द्वारा सर्वे किया जा रहा है। एक तरफ सर्वे तो दूसरी तरफ हिदू समाज द्वारा सत्याग्रह किया गया। जिसके तहत हनुमान चालीसा का पाठ और पूजा अर्चना की जा रही है।
आपको बतादें कि भोजशाला में हिंदू समाज को मंगलवार को पूजा अर्चना की अनुमति होती है। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा नमाज पढ़नने की अनुमति दी जाती है। इस कारण सप्ताह में एक दिन हिंदू समाज और एक दिन मुस्लिम समाज को प्रवेश मिलता है। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहता है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनें।
22 मार्च से चल रहा सर्वे
आपको बतादें कि हाईकोर्ट की इंदौर बैंच के आदेशानुसार भोजशाला में एएसआई द्वारा 22 मार्च से सर्वे किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को पांचवा दिन चल रहा है। इस सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जा रही है।
दिल्ली भोपाल से पहुंचे अफसर
मंगलवार को सर्वे के लिए दिल्ली और भोपाल से एएसआई की टीम धार भोजशाला पहुंची। टीम के अफसर मंगलवार सुबह 7 बजे पहुंची और सर्वे शुरू किया गया। इसी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ और पूजा अर्चना की जा रही है।
भवन के पिछले हिस्से में चल रहा सर्वे
भोजशाला में मंगलवार को भोजशाला भवन के पिछले हिस्से का सर्वे चल रहा है। यहां सुबह से लेकर शाम तक पूजा पाठ चलेगा। चूंकि मंगलवार को हिंदू समाज पूजा अर्चना करेगा। इसलिए ही सर्वे का काम पिछले हिस्से में चल रहा है। ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।