सार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते- देखते कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। कारसवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
भोपाल (bhopal news). मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर से हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां मंगलवार, 6 जून की दोपहर एक हादसा हुआ जिसमें एक कार में अचानकर आग लग गई। हादसा शहर के अरेरा हिल्स इलाके के बिड़ला मंदिर के पास हुआ। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। क्योंकि कार सवार लोगों को पता चलते ही गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कार पर आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों की कार जलकर कबाड़ बन चुकी थी।
भोपाल के बिड़ला मंदिर के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार अरेरा कालोनी के बिड़ला मंदिर के पास से गुजर रही थी। इस दौरान उसकी डिक्की की तरफ से धुआं निकल रहा था। इसकी जानकारी कार सावर लोगों को नहीं थी। मंदिर के पास से गुजर रहे एक लड़के ने ड्राइवर को इशारा करके बताया की कार में आग लगी हुई है। लड़के का इशारा देखकर कारसवार ने पीछे पलटकर देखा तो उनकी कार आग का गोला बन चुकी थी। उन दोनों ने उसे रोड के साइड में लगाया और उससे कूदकर बाहर निकले। बाहर निकलने में आसपास के लोगों ने मदद की। उनके निकलने के बाद आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की चपेट में आई लक्जरी कार कुछ ही मिनटों बनी कबाड़
हुंडई वेन्यू की पेट्रोल से चलने वाली कार में कुछ ही मिनटों में इतनी भीषण आग पकड़ ली वह धू धूकर जलने लगी। हालांकि कार मालिक ने दमकल को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक वे मदद को पहुंचे पूरी कार जलकर खाक होकर कबाड़ में तब्दील हो गई थी। कार सवार की पहचान शिराज खान और एक अन्य साथी के रूप में हुई। घटना के पहले वे न्यू मार्केट से विधानसभा की ओर किसी काम से जा रहे थे।
घटना की जानकारी पर दमकल की टीम के साथ पहुंची भोपाल पुलिस ने बताया की कार में आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- CID के 3 फीट के खबरी ढेंचू की कार में लगी आग, बेटा चला रहा था गाड़ी, बाल-बाल बचा