मध्य प्रदेश में दो दशक से ज्यादा सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी हर बार बड़ी घोषणा करके चुनाव लड़ती है, लेकिन मुंह की खानी पड़ती है। अब फिर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि अगर वह सत्ता में आए तो मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम बनाएंगे।
Madhya Pradesh News :मध्य प्रदेश में 20 साल से ज्यादा से भारतीय जनता पाटी की सरकार है। हर बार विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता में आने के लिए बड़े-बड़े ऐलान करती है, लेकिन आखिरी वक्त में बीजेपी चुनाव जीतकर सत्ता में आ जाती है। अब मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा-अगर साल 2028 में हमारी पाटी सरकार बनाती है तो मुस्लिम नेता और विधयाक अरिफ मसूद उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। जीतू पटवारी के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
जीतू पटवारी के बयान के बाद हंसने लगे कांग्रेस नेता
दरअसल, हाल ही में भोपाल में आयोजित जश्न-ए-तहरीक आज़ादी, याद करो उस्मा की कुर्बानी कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने यह बात कही। पटवारी ने कहा-समय और परिस्थिति बनी तो भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक और कई कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे। जैसे ही जीतू पटवारी यह बयान दिया तो मंच पर बैठे तमाम नेता मुस्कुरा दिए। वहीं बाकी लोगों ने इस बयान का स्वागत करते हुए तालियां बजाईं।
बीजेपी ने कहा-उपमुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री बना दो…
वहीं जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियायत भी गरमा गई है। बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर पटलवार करते हुए तगड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरिफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाने पर कहा- 'झूठ बोले कौवा काटे', झूठ ही तो बोलना है तो बोलने में क्या जाता है। कांग्रेस के पास 50 विधायक तो ढंग के नहीं हैं, और 2028 अभी बहुत दूर है, विधानसभा चुनाव आते-आते यह भी विधयाक भी नहीं बचेंगे। तीन साल में चुनाव तक कितने बचेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। जो एक-दो मुसलमान हैं तो उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री बना दो, लेकिन जनता तुम्हे बनने ही नहीं देगी।
