Bhopal News : भोपाल के एक वरिष्ठ वकील ने साइबर ठगी से डरकर आत्महत्या कर ली। ठगों ने उन्हें दिल्ली ब्लास्ट केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे थे। डर के कारण वकील ने यह कदम उठाया, जिसका जिक्र सुसाइड नोट में है।
दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस में लगातार एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही हैं। इसी बीच भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर के एक सीनियर एडवोकेट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को शव के साथ मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि एडवोकेट ने दिल्ली में हुए धमाके के पीछे हुई साजिश में नाम आने की वजह से डरकर आत्महत्या कर ली।
दिल्ली ब्लास्ट के नाम पर भी साइबर ठगी
दरअसल, यह पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है। जहां डर की वजह से एडवोकेट 68 वर्षीय शिवकुमार वर्मा ने मंगलवार देर रात अपने बरखेड़ी-जहांगीराबाद इलाके में फांसी लगकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वह भोपाल अदालत के वरिष्ठ एडवोकेट थे, वर्तमान में वहीं पर वकालत की प्रेक्टिस करते थे।
दिल्ली ब्लास्ट का दिखाया डर
बता दें कि पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें लिखा है कि वकील के पास कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था, जिसने कॉल कर कहा- तुम्हारा नाम दिल्ली में हुए बम धमाके में आया है। जल्द ही तुम्हारी गिरफ्तारी हो सकती है। क्योंकि आतंकवादियों को तुम्हारे बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर किया गया है। इसकी डिटेल हमारे पास है। आरोपियों ने उनको धमकी देकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर पैसे की मांग की थी। जिसकी वजह से एडवोकेट तनाव में आ गए थे और इतना बड़ा कदम उठा लिया।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।


