सार
Bhopal News : भोपाल में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने गर्लफ्रेंड को मैसेज किया, लेकिन उसका जवाब हैरान करने वाला था।
भोपाल. पिछले दिनों आए मेरठ सौरभ हत्याकांड के बाद से प्यार में धोखा और मर्डर वाली खबर आ रही हैं। कहीं पति का कत्ल कर दिया जा रहा है तो कहीं प्रेमी अपनी प्रेमी से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा ले रहा है। राजधानी भोपाल से एक ऐसा ही शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां एक बॉयफ्रेंड ने आत्महत्या कर ली। लेकिन मरने से पहले उसने गर्लफ्रेंड को मैसेज किया मरने में डर लग रहा है...तुम बचाने आ जाओ। लेकिन प्रेमिका ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था।
यह मामला 8 दिसंबर 2024 का…
दरअसल, दैनिक भास्कर के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर 2024 का है। जहां रोहन मोरे नाम के युवक ने प्रेमिका से दुखी होकर घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया था। पीड़ित ने पहले हाथ की नस काटकर भी मरने की कोशिश की थी। लेकिन वह किसी तरह बच गया था। युवक के मोबाइल के मिले स्क्रीन शॉट के अनुसार उसने मरने से पहले गर्लफ्रेंड से चैटिंग की थी। जिसमें उसने लिखा-मैं मरने जा रहा हूं, तो लड़की ने लिखा-हां मर जा...मुझे कोई मतलब नहीं।
भोपाल के अन्ना नगर की मौत वाली मोहब्वत
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक अन्ना नगर में रहता था। वह भोपाल मेले में स्थित एक चाइनीज फूड के काउंटर लगाता था। इसी दौरान मोहल्ले की रहने वाली लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी, फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन कुछ समय बाद लड़की ने उससे मिलना बंद कर दिया था और ना ही कोई बात करती थी। बताया जा रहा है कि रोहन से प्रेमिका के द्वारा अचानक रिश्ता तोड़ने से रोहन टूट गया था। वह कॉल भी करता लेकिन कोई रिप्लाई नहीं करती थी।
'मैं अंतिम सांस तक इंसाफ के लिए लड़ती रहूंगी…
वहीं इस पूरे मामले में मृतक रोहन की मां रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा-इस लड़की की वजह से पहले मेरे बेटे की पढ़ाई छूट गई, उसकी खातिर बेटे ने अपना करियर दांव पर लगा दिया। बाद में वह जॉब करने लगा था, लेकिन वह भी छूट गई। आखिर में उसे चायनीज का ठेला लगाना पड़ा। मां ने कहा-मेरे बेटे की मौत सिर्फ इस लड़की की वजह से हुई है। अगर वह उकसाती नहीं तो वह सुसाइड नहीं करता। जब तक लड़की को सजा नहीं मिल जाती मेरे दिल को चैन नहीं मिलेगा। मैं अंतिम सांस तक इंसाफ के लिए लड़ती रहूंगी। वहीं इस पूरे मामले में गोविंदपुरा थाना इंचार्ज टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि मामला जांच जारी है, जो दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी।