बिहार चुनाव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जोश भरा प्रचार किया। विपक्ष द्वारा हेलीपैड और रास्ता खोदे जाने के बावजूद वे मनेर पहुंचे और जनता से कहा- चाहे जो हो जाए, जनता से मिलना मेरा कर्तव्य है।

भोपाल/पटना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन में जोश के साथ प्रचार अभियान चला रहे हैं। पार्टी हाईकमान ने उन्हें स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है। उनकी कर्मशीलता, प्रतिबद्धता और पार्टी हित के प्रति समर्पण की झलक आज (4 नवंबर) बिहार में साफ दिखाई दी। उन्होंने प्रचार के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि जनता से मिलना और वचन निभाना उनके लिए सर्वोच्च है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी विपरीत क्यों न हों।

विपक्ष ने हेलीपैड और रास्ता खोदा, फिर भी जनता से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री

मनेर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए जाते समय विपक्ष ने हेलीपैड और सभा स्थल तक का मार्ग खोद दिया, ताकि मुख्यमंत्री की रैली न हो सके। लेकिन, डॉ. मोहन यादव ने साफ कहा- 'चाहे जो हो जाए, जनता से संवाद जरूर करूंगा।' वे तमाम बाधाओं को पार कर मनेर पहुंचे और जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा

मैं आपसे मिलने आ रहा था, तो रास्ते खोद दिए, हेलीपैड खोद दिया। लेकिन मैं जान की बाजी लगाकर भी जनता से मिलने आया हूं।

Scroll to load tweet…

तीन विधानसभा क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा में नितिन नबीन, मनेर विधानसभा में जितेंद्र यादव और मधेपुरा विधानसभा में कविता साह के समर्थन में रैलियाँ कीं। उनके रोड शो और जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिली। सीएम की सभाओं का जनता पर गहरा असर दिखा और लोग बड़ी संख्या में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे।

'आज वक्त चुनौती दे रहा है'- सीएम मोहन यादव का जोशीला संबोधन

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज वक्त बदलाव की चुनौती दे रहा है। उन्होंने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे धर्म और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

मोहन यादव ने बताया कि वे भी एक सामान्य परिवार से आते हैं-

मेरे घर में कोई सांसद नहीं, विधायक नहीं, मंत्री नहीं। लेकिन बीजेपी और एनडीए ने मुझे जनता का सेवक बनाकर मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया।

'चुनाव की घड़ी रुकती नहीं'- डॉ. मोहन यादव की NDA प्रत्याशियों को जिताने की अपील

सीएम डॉ. यादव ने कहा

चुनाव की घड़ी रुकती नहीं है, ये लगातार चलती है। मैं जनता से मिलने आया हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि एनडीए प्रत्याशियों को जिताइए।

उन्होंने भरोसा जताया कि इस चुनाव में NDA की शानदार जीत होगी।

विपक्ष की साजिश बेनकाब- NDA की बढ़ती लोकप्रियता से घबराया विरोधी गठबंधन

सूत्रों के अनुसार, एनडीए की बढ़ती लोकप्रियता से महागठबंधन घबरा गया है। इसी वजह से विपक्ष ने सीएम मोहन यादव की सभा रोकने के लिए हेलीपैड और रास्ते खोदने जैसी साजिश रची। लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा

विपक्षी दल कभी जनता के लिए कुछ नहीं करेंगे, जबकि एनडीए हमेशा आम जनता और कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है।