MP के बुरहानपुर के शाहपुर रोड पर मिली युवक की लाश के पीछे चौंकाने वाला राज़ सामने आया। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की बेरहमी से हत्या। जानें पूरी सच्चाई।
Burhanpur murder case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शाहपुर रोड पर एक युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान राहुल (उम्र 26) के रूप में हुई, जो शाहपुर निवासी था और मैक्रो विजन एकेडमी में काम करता था। शव की हालत बेहद खराब थी, शरीर पर गहरे जख्म थे और पेट की अंतड़ियां तक बाहर आ चुकी थीं।
हत्या का शक, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर और परिवार
रविवार को आईटीआई कॉलेज के पास शव मिलने की सूचना मिलते ही शाहपुर व शिकारपुरा थाने की पुलिस, सीएसपी गौरव पाटिल और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि राहुल की मौत सामान्य नहीं बल्कि एक खौफनाक हत्या है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जीजा ने बताई आखिरी मुलाकात की कहानी
राहुल के जीजा योगेश महाजन ने बताया कि शनिवार को राहुल अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था। लेकिन अगली सुबह उसकी लाश मिली। पत्नी ने परिजनों से कहा कि वह रिश्तेदारी में किसी बीमार को देखने गई थी, लेकिन उसकी बातें संदिग्ध थीं।
सिर्फ 16 साल की पत्नी, 12 साल की उम्र से चल रहा था अफेयर
पुलिस सूत्रों की मानें तो राहुल की पत्नी की उम्र मात्र 16 वर्ष है और उसकी शादी एकतरफा फैसले के तहत राहुल से कर दी गई थी। लेकिन वह अपने हमउम्र प्रेमी से 12 साल की उम्र से ही प्रेम संबंध में थी। वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी, इसलिए उसने राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
योजना के तहत पति को बुलाया, फिर कर दी हत्या
हत्या के दिन राहुल की पत्नी ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। रास्ते में पहले से तय योजना के तहत उसके प्रेमी ने राहुल पर हमला किया। दोनों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे राहुल की मौत हो गई। हत्या के बाद शव को सुनसान जगह फेंक दिया गया।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार
शिकारपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल की पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पुलिस इस मामले का आधिकारिक खुलासा भी कर सकती है।
हत्या की यह कहानी बन गई चर्चा का विषय
इतनी कम उम्र में प्रेम, शादी और फिर हत्या – यह कहानी न केवल बुरहानपुर में बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। सामाजिक ताने-बाने, जबरन रिश्ते और नाबालिगों के प्रेम संबंधों से उपजे इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच जारी, कई और खुलासे संभव
पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है। कॉल डिटेल्स, मैसेज और सोशल मीडिया की पड़ताल से यह मामला और ज्यादा खुल सकता है। इस वारदात ने एक बार फिर साबित किया है कि प्यार के नाम पर भावनाओं में की गई गलतियां किस हद तक खतरनाक हो सकती हैं।
